Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Nov, 2025 09:43 PM

इंटरनेशनल पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने खेल की खराब स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे हादसे “लापरवाह सिस्टम” की देन हैं,
डेस्क : रोहतक में 25 नवंबर को बास्केटबॉल अभ्यास के दौरान 16 वर्षीय इंटरनेशनल खिलाड़ी हार्दिक की मौत और बहादुरगढ़ में 15 वर्षीय अमन की जान जाने के बाद हरियाणा के खेल विभाग में बड़ा कदम उठाया गया है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने रोहतक के जिला खेल अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिस बास्केटबॉल नर्सरी में हादसा हुआ, उसे भी निलंबित कर दिया गया है।
इंटरनेशनल पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने खेल की खराब स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे हादसे “लापरवाह सिस्टम” की देन हैं, जहां सुरक्षा और मेंटेनेंस को लंबे समय से नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि खिलाड़ियों ने लाखनमाजरा स्टेडियम की स्थिति को लेकर तीन माह पहले सीएम को शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
विनेश फोगाट ने कहा, हार्दिक पर 750 किलो का जर्जर बास्केटबॉल पोल गिरने से उसकी मौत हो गई, जबकि बहादुरगढ़ स्टेडियम में अमन एक टूटे पोल के नीचे दबकर घायल हुआ और बाद में चल बसा। दोनों मामलों ने राज्य के स्टेडियमों की वास्तविक दशा उजागर कर दी है। प्रदेश में टूटी संरचनाएं, खराब मैदान, जंग लगे पोल और समय पर मेंटेनेंस की कमी देखी जा सकती है।
उन्होनें आगे कहा, इधर पंचकूला की ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स अकादमी में भी 25 दिनों से मेस बंद होने की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे खिलाड़ियों के भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।
जुलाना विधायक ने कहा कि दोनों हादसों ने खेल सुरक्षा मानकों, बजट के प्रभावी उपयोग और स्टेडियमों के सुरक्षा ऑडिट की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित कर दिया है। राज्यभर के खिलाड़ी और अभिभावक अब इन मौतों की जिम्मेदारी तय होने और ठोस सुधार होने की मांग कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)