Edited By Isha, Updated: 14 May, 2023 01:07 PM

गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को अंबाला से हिसार की तरफ जाते समय जींद के नरवाना सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। इसमें अलग-अलग खामियों पर एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि आम
नरवाना(गुलशन): गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को अंबाला से हिसार की तरफ जाते समय जींद के नरवाना सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। इसमें अलग-अलग खामियों पर एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि आम जनता की कई शिकायतें लंबित थी वहीं थाने में कई अव्यवस्थाएं भी मिली थी।
गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार जाते समय नरवाना सदर थाना के आगे गाड़ी रोकने को कहा और थाने के अंदर चले गए। इसके बाद उन्होंने एसएचओ बलवान सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुंडू, रामनिवास मुंशी कांस्टेबल रमन और कम्प्यूटर ऑपरेटर कुलदीप सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।