Edited By Isha, Updated: 02 Jul, 2024 11:49 AM
लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व पर दिये ब्यान को लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने टवीट कर कहा है कि लोकसभा में राहुल गांधी जी का भाषण सुना और लगा की पप्पू अब बड़ा हो गया है ।
अंबाला: लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व पर दिये ब्यान को लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने टवीट कर कहा है कि लोकसभा में राहुल गांधी जी का भाषण सुना और लगा की पप्पू अब बड़ा हो गया है । उनके संबोधन को ध्यान से समझने की आवश्यकता है। वह एक बहुत ही गहरी साजिश रच रहे हैं । वह हिंदुस्तान के भिन्न-भिन्न धर्म के लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं । वह हिंदुस्तान का एक और विभाजन करवाना चाहते हैं उनके भाषण को पूरी तरह से नजर अंदाज कर देना ही देश के हित में है । राहुल गांधी ने संसद मे अग्निवीर व तीन बदले गए क्रीमनल क़ानून पर पर भी प्रतिक्रिया दी। साथ ही कांग्रेस द्वारा कांग्रेस द्वारा तीन कानून का विरोध करने पर भी कांग्रेस पर पलटवार किया।
देश मे एक जुलाई से तीन आपराधिक कानूनो को लागू हो गए है जिसको लेकर पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि अभी तक देश अंग्रेजो के बनाये हुए कानूनो के तहत ही चल रहा था ये कानून 1860 मे बनाये गए थे 1857 की क्रांति के बाद दोबारा एसी क्रांति न हो, ये कानून बनाते हुए हाकम व गुलाम दोनों को सामने रखकर बनाये गए थे और अंग्रेजो के हित के लिए बनाये गए थे कि वो यहाँ शासन कर सके और उनको दिक्क़ते न आये।
विज ने कहा कभी किसी ने ये नहीं सोचा कि आज भी अंग्रेजो के कानून बनाये गए है। विज ने कहा कि भाजपा ने हिन्दुस्तानियो के लिए जो कानून होने चाहिए वो बनाये है। उन्होंने कहा कि इसका जितना स्वागत किया जाए उतना अच्छा है। कांग्रेस द्वारा इसका विरोध करने पर विज ने कहा कि कांग्रेस ने ये तय कर लिया है कि जो अच्छा काम हक़ उसका विरोध करना है हर अच्छे काम का विरोध करना उनकी मानसिकता है।