विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश, सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द प्रीकाॅशन डोज लगाई जाए

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Apr, 2023 04:07 PM

vij gave instructions to health department officials

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतू वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रीकाॅशन...

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतू वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रीकाॅशन डोज लगवाने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क सप्लीमेंट दिया जाएगा ताकि प्रदेश के नागरिकों को कोविड संक्रमण से बचाने के साथ-साथ संक्रमण को रोका जा सकें। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द प्रीकाॅशन डोज लगाई जाए। विज ने यह बात आज यहां वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ आयोजित बैठक में कहीं। 


उन्होंने कहा कि राज्य में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द प्रीकाॅशन डोज लगाई जाएगी और वैक्सीनेशन आने केे बाद इन सभी कर्मियों को 7 दिन के भीतर यह डोज लगवानी अनिवार्य की गई है। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगों वाले लोगों व बुजुर्ग लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि इन लोगों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सकें। 


कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त मशीन, प्रयोगशालाएं तथा अन्य साधन उपलब्ध- विज

वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से श्री विज ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि हरियाणा में वर्तमान में कोविड के 1109 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 25 अस्पताल में हैं जबकि 2 आक्सीजन पर है जोकि को-मोरविड हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीन, प्रयोगशालाएं तथा अन्य साधन उपलब्ध हैं। 


केन्द्रीय मंत्री को सुझाव, वैक्सीन की दरें फिक्स हों- विज

इसके अलावा, राज्य में कोविड वैक्सीननेशन की 103 प्रतिशत पहली डोज, 86 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है परंतु तीसरी डोज अर्थात प्रीकाॅशन डोज को शत-प्रतिशत लगाने के लिए हमें लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें सप्लीमेंट दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्रीकाॅशन डोज लगाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगाने के अतिरिक्त व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए। उन्होने केन्द्रीय मंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि वैक्सीन की दरें यदि फिक्स कर दी जाए तो राज्य सरकार अपने कोष से वैक्सीन को खरीद कर लोगों का वैक्सीनेशन कर पाएगी। 


विज के सुझाव की प्रशंसा की, सुझाव के उपरांत सभी राज्यों के मंत्रियों को व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

विज के सुझाव की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देशभर के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों व स्वास्थ्य विभागों के सचिवों को कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि जब कोविड संक्रमण की स्थिति नीचे जाती है तो लोग वैक्सीनेशन के प्रति लापरवाह हो जाते हैं परंतु वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेें और निजी अस्पतालों में भी जाकर कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि अभी भारत में एक्सबीबी1.16 सब-वेरियंट एक्टिव हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में समीक्षा बैठक करने, स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करने, अस्पतालों का दौरा करने, नकली दवाईयों की बिक्री को रोकने संबंधी निरीक्षण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश देने तथा टेस्टिंग व जीनोम सिक्वेसिंग पर बल देने के लिए कहा है। 


अधिकारियों को निर्देश, राज्य में टैस्टिंग और जिनोम सिक्वेसिंग पर दें बल- विज

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में लगातार टैस्टिंग बढाई जाए और जिनोम सिक्वेसिंग पर बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार जिला स्तर पर 140 प्रति मिलियन टैस्टिंग की जानी चाहिए। 


कोविड बचाव के लिए उठाए गए विभिन्न कदम

कोविड से बचाव के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सभी कोविड-19 सकारात्मक नमूने भेजेे जा रहे हैं। अस्पताल परिसर में मरीजों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों द्वारा मास्क पहनने सहित कोविड के अनुकूल व्यवहार के बारे में निर्देश भी दिए गए हैं। भीड़भाड़ वाली व उच्च जोखिम वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।  कोविड मामलों की प्रभावी निगरानी और इन्फ्लुएंजा के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में फ्लू कॉर्नर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में आवश्यकता के अनुसार सभी स्तरों पर कोविड-19 संबंधित दवाओं की उपलब्धता की निगरानी भी की जा रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. जी. अनुपमा, नेशनल हैल्थ मिशन हरियणा के प्रबंध निदेशक डाॅ प्रभजोत सिंह, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती मिनाक्षी राज, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के निदेशक डाॅ. वी. के. बंसल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!