Kaithal: मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, प्रतिबंधित दवाइयां की बरामद

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 08:14 PM

kaithal health department recover banned medicines from medical store

कैथल शहर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और नारकोटिक कंट्रोल यूनिट ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग ने चंदाना गेट स्थित एक केमिस्ट की दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं।

ब्यूरोः हरियाणा के कैथल शहर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और नारकोटिक कंट्रोल यूनिट ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग ने चंदाना गेट स्थित एक केमिस्ट की दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं।

दो वर्षों से अवैध रूप से कारोबार कर रहा था केमिस्ट 

स्वास्थ्य विभाग की टीम को केमिस्ट की दुकान से 5805 एमटीपी किट, 660 अनवांटेड 72 गोलियां और 1536 मैनफोर्स टैबलेट जब्त की गईं। इन दवाओं का उपयोग बिना अनुमति गर्भपात और यौन स्वास्थ्य संबंधी मामलों में किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के पास इन दवाओं को रखने या बेचने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था और वह पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से इनका कारोबार कर रहा था। यह स्टॉक एक किराए के मकान में जमा किया गया था, जहां से इन्हें बेचा जा रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाईः एएसआई 

नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल के एएसआई बलिंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी विकास नामक व्यक्ति इन दवाओं की अवैध आपूर्ति में संलिप्त पाया गया।

मामले की गहन जांच जारीः जिला नोडल अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव पूनिया ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और बरामद सामग्री को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह ये दवाएं कहां से लाता था और किन-किन को बेचता था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!