Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 May, 2025 04:03 PM

प्रदेश में बिगड़ रहे लिंगानुपात पर सरकार अब सख्त एक्शन नजर आ रही है। राज्य में जिन 12 CHC (Community Health Centres) के MO (Medical officer) को नोटिस दिए गए थे, उनसे अब जल्द जवाब मांग जाएगा।
चंडीगढ़ : प्रदेश में बिगड़ रहे लिंगानुपात पर सरकार अब सख्त एक्शन नजर आ रही है। राज्य में जिन 12 CHC (Community Health Centres) के MO (Medical officer) को नोटिस दिए गए थे, उनसे अब जल्द जवाब मांग जाएगा। अगर जवाब सही नहीं मिला तो तो उन्हें चार्जशीट किया जाएगा। इसके अलावा MTP किट रखने वाले MBBS डॉक्टरों की भी जांच होगी।
वहीं IVF सेंटरों को पीजीआईटी जांच के लिए सैंपल भेजने से पहले हेल्थ डिपार्टमेंट से परमिशन लेनी होगी। बता दें कि प्रदेश में ऐसे करीब 120 सेंटर चल रहे हैं। जिन IVF सेंटरों पर रिकॉर्ड जांचने का पर विचार किया गया था। हेल्थ डिपार्टमेंट के ACS सुधीर राजपाल बुधवार को काफी सख्त नजर आए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)