Edited By Manisha rana, Updated: 26 Feb, 2024 01:16 PM

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत दुःख घटना है। नफ़े सिंह मेरे साथ भी विधायक रहे।
चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत दुःख घटना है। नफ़े सिंह मेरे साथ भी विधायक रहे। मेरी उनके साथ बहुत अच्छी दोस्ती थी। मैंने उसी वक़्त तमाम अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा। विज ने कहा कि जो भी हत्यारा होगा उसको हम छोड़ने नहीं, जो भी कार्रवाई होगी वो करेंगे।
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
विज ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच शुरू हो गई है। हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसटीएफ भी हरकत में आ गई है। घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)