Edited By Manisha rana, Updated: 25 Mar, 2023 12:08 PM
सीआईए पुलिस लगातार अपराधियों पर सिकंजा कर रही है। जिसके चलते पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को काबू किया...
नूंह (एके बघेल) : सीआईए पुलिस लगातार अपराधियों पर सिकंजा कर रही है। जिसके चलते पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह जो हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि में सक्रिय है। यह गिरोह गांव सतपुतियाकी में चोरी की गाडियों की लेन-देन करने वाला है। जिस पर उन्होंने गांव सतपुतियाकी में रेड की।
बताया जा रहा है कि नसीम निवासी सतपुतियाकी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किए। जिस पर निरीक्षक सुरेन्द्र ने अपनी पिस्टल से अपने व पुलिस पार्टी के बचाव में हवाई फायर किए व अन्य कर्मचारियों ने भी फायर किए। मौके से दो आरोपी फरीद निवासी सतपुतियाकी व शकील निवासी सालाहेडी को काबू किया गया है व मौके से कई गाडियां भी बरामद की गई। अब तक सीआईए पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से दो क्रेटा, दो होंडा सिविक, एक स्विफ्ट, एक मारुति ब्रेजा, एक ईको, एक सेन्टरो कार, एक आई10, एक ईरटिगा, एक आई20, एक टैक्टर आईसर ट्राली वा 5 अवैध अस्ला व 3 जिन्दा रौंद बरामद किए गए है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)