MCG के चीफ इंजीनियर के सामने URF ने रखी क्षेत्र की समस्याएं

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 07 Aug, 2024 03:12 PM

urf meet with mcg chief engineer to resolve area problems

न्यू पालम विहार क्षेत्र में फैली समस्याओं को लेकर यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन (URF) ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न आरडब्ल्यूए सहित यूआरएफ के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू पालम विहार क्षेत्र में फैली समस्याओं को लेकर यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन (URF) ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न आरडब्ल्यूए सहित यूआरएफ के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक  https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।

 

यूआरएफ के संयोजक राकेश राणा ने बताया कि न्यू पालम विहार में सीवर लाइन ढलान के विपरीत दिशा की तरफ गलत बिछाई जा रही है जिस मास्टर लाइन में इसकी निकासी डाली जा रही है वो पहले ही ओवरफ्लो चलती है। आने वाले समय मे पूरा फेस-1 इस समस्या से ग्रस्त रहने वाला है। क्षेत्र में सराय अलावर्दी एसटीपी 1 एमएलडी का है जिस पर रोजाना 4 एमएलडी का लोड है इसी वजह से ये एसटीपी प्रॉपर काम नहीं करता।

 

उन्होंने बताया कि इससे पहले निवासियों ने अपने पैसे से जो पर्सनल सीवर लाइन बिछाई थी वो जाम हैं। सीवर का पानी सड़कों और घरों में बह रहा है। न्यू पालम विहार में जो विपरीत दिशा में लाइन डाली जा रही है उससे सार्वजनिक धन की बर्बादी होगी। उन्होंने चीफ इंजीनियर से मांग की है कि साईं कुंज, गंगा विहार, निहाल कॉलोनी व न्यू पालम विहार फेस-1 की 20 फीट की छोटी गलियों के लिए सीवर लाइन की सफाई के लिए मीडियम सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाई जाए। न्यू पालम विहार फेस 1 में सीवर पानी की निकासी के लिए एक महीने से इंजन खराब अवस्था में रखा हुआ है, जिसे बदलवाया जाए। 

 

उन्होंने बताया कि चीफ इंजीनियर ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना व समाधान के निर्देश दिए। यूनाइटेड आरडब्ल्यूएस फेडरेशन की तरफ़ से राकेश राणा, एस एस गिल, लोकेश चंद्र, ईमान कादयान, झाबर सिंह, समाजसेवी राजकुमार राजू , परसराम कौशिक, निहाल चंद शर्मा कर्नल धर्मपाल, राजीव, कुलवंत सिंह, जोशी जी, सागर मौजूद रहे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!