Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Mar, 2025 07:30 PM

हिसार में निकाय चुनाव को लेकर रविवार सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। वहीं शाम करीब 5 बजे हिसार के सेक्टर 16-17 में फर्जी को लेकर एक युवक ने हंगामा किया। हंंगामा करने वाला युवक भाजपा कैंडिडेट सुमन यादव का एजेंट था।
हिसार : हिसार में निकाय चुनाव को लेकर रविवार सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। वहीं शाम करीब 5 बजे हिसार के सेक्टर 16-17 में फर्जी को लेकर एक युवक ने हंगामा किया। हंंगामा करने वाला युवक भाजपा कैंडिडेट सुमन यादव का एजेंट था। निर्दलीय उम्मीदवार सुमन श्योराण पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए एजेंट ने खूब हंगामा किया। इसके बाद कुछ युवक दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए।
वहीं हिसार के अर्बन एस्टेट बूथ नंबर 145 में दोपहर को अचानक खराब हो गई। जिससे ढाई घंटे तक वोटिंग बाधित रही। वोटिंग करने के लिए पहुंचे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा। बाद में दूसरी वोटिंग मशीन मंगा कर फिर से वोटिंग शुरू कराई गई। वोटिंग मशीन ना चलने के कारण इंतजार करके ज्यादातर वोटर बिना मतदान किए ही वापस लौट गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)