पानीपत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, कहा- राज्य सरकार के साथ निकालेंगे हल

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Nov, 2024 07:23 PM

union textile minister giriraj singh heard problems of entrepreneurs in panipat

सोमवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह पानीपत पहुंचे। जहां केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने टैक्सटाइल से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक की।

पानीपत (सचिन शर्मा): आज यानी सोमवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह पानीपत पहुंचे। जहां केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने टैक्सटाइल से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में उद्यमियों ने अपनी कुछ समस्याएं रखी, जिस पर मंत्री ने राज्य सरकार के साथ मिलकर हल करने की बात कही। 

हरियाणा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला राज्यः केंद्रीय मंत्री

इस दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हरियाणा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला राज्य है। पानीपत लगभग 8 से 10 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है। भारत सरकार ने तय किया है कि इस साल 4.6 करोड़ लोग इस सेक्टर में है, जिसे 2030 तक 6 करोड़ तक ले जाना है। इसके लिए हमें फाइबर की जरूरत है। हमें अन्य चीजों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आने वाले दिन में यह सेक्टर 176 बिलियन डॉलर का है, उसे हम 350 बिलियन डॉलर के मार्केट साइट पर ले जाएंगे। 

मीडिया ने उनसे पूछा कि पहले पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी यहां आई थी, तो वह कई वायदे कर के गई थी। लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ है। क्या आप अपने वायदे पूरे करेंगे। इसके जबाब में उन्होंने कहा कि मैंने कोई वायदा नहीं किया। मैंने कहा है कि मैं राज्य सरकार के साथ मिलकर समस्याओं का हल करूंगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बैठकर के प्रॉब्लम को हल करने का प्रयास करेंगे। 

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला   

गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र चुनाव पर कहा कि वहां एनडीए की सरकार बनेगी। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड हो या महाराष्ट्र हो, ये वोट के खातिर देश को गिरवी रखना चाहते हैं। एक खास वर्ग मुस्लिमों के लिए उन्होंने कहा कि मस्जिद इमामों के लिए इतने हजार देंगे। यह दूंगा और लूंगा की परिभाषा लोकतंत्र को बेचने के बराबर है। वहीं, जब उनसे मणिपुर हिंसा पर सवाल किया गया तो कहा कि मुझे नहीं पता है, अब उस पर मैं क्या बोलूं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!