उदयभान का सनसनीखेज आरोप, हसनपुर ब्लॉक में 100 करोड़ के घोटाले का किया दावा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 08:33 PM

udaybhan s sensational allegation claimed of scam of rs 100 crore

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। भाजपा हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

पलवल (दिनेश कुमार) : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। भाजपा हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उनके क्षेत्र के हसनपुर ब्लॉक कार्यालय में करीब 100 करोड का घोटाला उजागर हुआ है। जब हसनपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार का यह हाल है तो प्रदेश के बड़े-बड़े ब्लॉकों में भ्रष्टाचार का क्या हाल होगा। उदयभान ने मांग की है कि इस मामले की प्रदेश स्तर पर सीबीआई या हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि इससे पहले भी नगर निगम फरीदाबाद में भी 200 करोड रुपए का घोटाला उजागर हुआ था। जिस मामले में भी सरकार द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसलिए भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। हरियाणा में कानून व्यवस्था की भी हालत दयनीय बनी हुई है। हरियाणा प्रदेश में शिक्षा का भी हाल बुरा है। 

सीबीआई या रिटायर्ड जज से करानी चाहिए जांच- उदभान

उन्होंने कहा कि ब्लॉक हसनपुर कार्यालय में हुए 100 करोड़ का घोटाला बड़ी जांच का विषय है। जिस मामले की सीबीआई जांच भी होनी चाहिए। जिस तरह से पंचायत विभाग के डायरेक्टरेट से जो पैसे यहां भेजे जाते थे। इसके बारे में किसी पंचायत तक को नहीं पता लगा। उन पैसों का लगातार घोटाला होता रहा, सबसे ज्यादा घोटाले उसे दौरान हुए जब सरकार ने 2 साल तक पंचायत के चुनाव नहीं कराए। क्योंकि उसे समय पंचायत अस्तित्व में ही नहीं थी। इसलिए अधिकारियों की मनमर्जी उस दौरान चली और यही कारण है कि इस तरह के घोटाले अब उजागर हो रहे हैं। 

उदयभान ने कहा कि इसकी पूरे प्रदेश में व्यापक जांच होनी चाहिए और वह भी सीबीआई या हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज से, क्योंकि गंभीरता से जांच होने पर पूरे प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आ सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!