Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 May, 2025 03:19 PM

मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नेचरों को उस वक्त मुंह की खानी पड़ी जब उनकी बाइक स्लिप हो गई। इस पर लोगों ने उन्हें काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नेचरों को उस वक्त मुंह की खानी पड़ी जब उनकी बाइक स्लिप हो गई। इस पर लोगों ने उन्हें काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में भांगरोला के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि वह आईएमटी सेक्टर-4 में चाय का खोखा चलाता है। 19 मई की रात को वह अपना चाय का खोखा बंद कर पैदल अपने घर जा रहा था। रास्ते में एक बाइक पर दो युवक आए जिन्होंने उसके हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर उसने शोर मचा दिया और उनके पीछे भागा। कुछ दूर जाते ही आरोपियों की बाइक फिसल गई और वह नीचे गिर गए। इस पर लोगों ने दोनों को काबू कर लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौेके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले आशीष और बलिया उतरप्रदेश के रहने वाले असलम अली के रूप में हुई। जांच के दौरान आरोपी आशीष से पुलिस ने छीना गया मोबाइल बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की मानें तो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वह अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वारदात में प्रयुक्त बाइक उनकी अपनी है या यह भी चोरी की है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।