Edited By Shivam, Updated: 05 Jun, 2020 07:40 PM

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव राजकुमार जांगड़ा व अन्य नेताओं ने बताया कि गत दिनों अमेरिका के एक अश्वेत नागरिक जार्ज फ्लॉयड की पुलिस द्वारा बेवजह हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के विरोध में अमरीकी शहरों में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं।
भिवानी (अशोक भारद्वाज): एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव राजकुमार जांगड़ा व अन्य नेताओं ने बताया कि गत दिनों अमेरिका के एक अश्वेत नागरिक जार्ज फ्लॉयड की पुलिस द्वारा बेवजह हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के विरोध में अमरीकी शहरों में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं।
नेताओं का कहना है कि फासिस्ट ट्रम्प प्रशासन नस्लभेद का निर्लज्जता के साथ पूर्ण बचाव करने के अलावा इसके विरोध में आवाज उठाने वाले जनतांत्रिक सोच के लोगों का कठोरता से दमन उत्पीडऩ भी कर रहा है। अन्य देशों की तरह 'बांटो और राज करो' की कुख्यात नीति का न केवल अमेरिका में विरोध हो रहा है बल्कि दुनियाभर में इसकी कड़ी निंदा हो रही है।
जिला कमेटी सदस्य रोहताश सिंह ने कहा कि फासिस्ट नस्लभेद और उत्पीडऩ व दमन की यह घटना अमेरिका में कोई नई नहीं है। जनतंत्र का नारा बुलंद करने वाले लिंकन के देश में एक पर एक ऐसी घटनाएं आम हो रही हैं। इसलिए मेहनतकश जनता की क्रांतिकारी पार्टी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने अमेरिका के संघर्षशील बहादुर लोगों के साथ आज अपनी एकजुटता व भाईचारा प्रकट किया है और फासीवादी नस्लभेदी डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंका।