Edited By Manisha rana, Updated: 17 Feb, 2023 01:35 PM

महेंद्रगढ़ में कई महीने पहले रेलवे फाटक से माजरा चुंगी तक के रोड को नया बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने पुराने रोड को उखाड़ दिया था ...
महेंद्रगड़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ में कई महीने पहले रेलवे फाटक से माजरा चुंगी तक के रोड को नया बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने पुराने रोड को उखाड़ दिया था लेकिन फिर इसमें दूसरे विभागों की एनओसी नहीं मिलने के कारण उसे नया नहीं बनाया जा सका और इस समय इस रोड की हालत बहुत खराब है जिससे वंहा से आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लोगों ने इसकी शिकायत अनेकों बार की है लेकिन प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली। इससे परेशान होकर लोगों ने आज उसी रोड के बीचों बीच बैठकर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस पर काम शुरू नहीं किया तो वह पूरे दिन का धरना देंगे और उससे भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसके बाद जेसीबी की मदद से खड्डा खोदकर वहां बैठेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)