खांडसा रोड पर 100 से ज्यादा रेहड़ियों को किया ध्वस्त

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 May, 2025 03:52 PM

nodal officer demolished illegal rehdi in gurgaon

कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब खांडसा रोड से रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो नोडल अधिकारी आर एस बाठ अपने तोड़फोड़ दस्ते के साथ खांडसा रोड पहुंच गए और अवैध रूप से लगी रेहड़ियों को ध्वस्त कर दिया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब खांडसा रोड से रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो नोडल अधिकारी आर एस बाठ अपने तोड़फोड़ दस्ते के साथ खांडसा रोड पहुंच गए और अवैध रूप से लगी रेहड़ियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई न केवल सोमवार देर रात तक चली बल्कि आज मंगलवार सुबह भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने उन दुकानदारों को भी चेतावनी दी जो चंद रुपयों की लालच में न केवल अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण करवाते हैं बल्कि आम जन के रास्ते में बाधा डालते हैं। आर एस बाठ ने स्पष्ट रुप से कहा कि गुड़गांव की जनता द्वारा दी जा रही शिकायतों से साफ है कि वह भी शहर को अतिक्रमण मुक्त कर साफ सुथरा बनाना चाहते हैं। इसलिए वह हर गली-मौहल्ले का इनपुट उन्हें दे रहे हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आर एस बाठ ने कहा कि वह अतिक्रमणकारियों को कई बार समझा चुके हैं। अब मजबूरन उन्हें कार्रवाई करनी पड़ रही है। उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर पैर पकड़ने से यह लोग गुड़गांव को अतिक्रमण मुक्त कर देते हैं तो वह यह कार्य भी करने को तैयार हैं, लेकिन इसके बाद भी अगर अतिक्रमण न हटाया गया तो वह फिर सख्त रवैया अपनाते हुए गुड़गांव को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर देंगे। उन्होंने सदर बाजार में की गई कार्रवाई को लेकर भी कहा कि यह सबसे पुराना बाजार है। इसकी हालत पहले से काफी सुधरी है। कुछ दुकानदार अभी भी नहीं मान रहे हैं। अगले तीन महीने में सदर बाजार को वह पूरी तरह से सुधार देंगे। अब वह एक बार फिर बाजार में एक्शन लेने वाले हैं।

 

फिलहाल आर एस बाठ ने साफ कर दिया है कि वह किसी के भी व्यवसाय को बंद नहीं करना चाहते हैं। वह बस इतना चाहते हैं कि अगर रेहड़ी भी लगे तो नगर निगम से अनुमति लेकर ही लगे। उसके लिए जो स्थान निर्धारित किया गया है उसी स्थान पर ही रेहड़ियां दिखाई दें और सड़कें पूरी तरह से अतिक्रमण और जाम मुक्त बन जाएं।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

155/8

20.0

Gujarat Titans

Mumbai Indians are 155 for 8

RR 7.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!