Rewari: कोहरे के चलते देरी से चल रही ट्रेनें, यात्रियों को हो रही परेशानी

Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2024 05:23 PM

trains running late due to fog passengers

कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। विभिन्न ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 3 घंटे की देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को पूजा एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस, जिम कॉर्बेट एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंंचीं। वहीं, आला हजर

रेवाड़ी: कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। विभिन्न ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 3 घंटे की देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को पूजा एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस, जिम कॉर्बेट एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंंचीं। वहीं, आला हजरत एक्सप्रेस ढाई घंटे और शालीमार एक्सप्रेस करीब 1 घंटा 20 मिनट की देरी से आई। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने कोहरे की अधिकता वाले रेलखंडों में ट्रेनों के लोको पायलट को फाग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध कराए हैं।

रेलवे की ओर से लगभग 900 फाग सेफ्टी डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है। रेलखंड की जीपीएस मैपिंग भी हो रही है। जयपुर एवं बीकानेर मंडल में कोहरे की अधिकता रहती है। इस कारण इन मंडलों में अधिक संख्या में फाग सेफ्टी डिवाइस का प्रयोग किया जाता है।

फाग सेफ्टी डिवाइस को इंजन पर लगाया जाता है। यह डिवाइस ऑन होने के बाद जीपीएस प्रणाली से उस खण्ड में स्थित सभी सिग्नलों की दूरी के बारे में लोको पायलट को अवगत कराती रहती है। इससे लोको पायलट गाड़ी की रफ्तार को नियंत्रित करता है। लोको पायलट को सिग्नल एवं अन्य संकेतक ठीक से दिखें, इसके लिए संकेतकों पर दोबारा पेंटिंग व चमकीले साइन बोर्ड लगाए गए हैं। गिट्टियों को चूने से रंगा गया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!