Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Apr, 2025 03:43 PM

पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने न केवल आईएमटी थाना प्रभारी, बल्कि ड्यूटी ऑफिसर व थाने के मुंशी को भी सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से बाइक चोरी का केस दर्ज...
गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): साहब मेरी बाइक चोरी हो गई है। आपके पास गुहार लेकर आया हूं। मेरी शिकायत पर केस दर्ज करके बाइक ढूंढी जाए और मुझे सौंपी जाए। कुछ इस तरह की गुहार लेकर थाने पहुंचे एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई न करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने न केवल आईएमटी थाना प्रभारी, बल्कि ड्यूटी ऑफिसर व थाने के मुंशी को भी सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से बाइक चोरी का केस दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की मानें तो एक शिकायतकर्ता उनके कार्यालय में शिकायत लेकर आया था जिसने बताया था कि वह 25 दिन से थाने के चक्कर काट रहा है। एक तो उसकी बाइक चोरी हो गई वहीं, पुलिस मदद करने की बजाय उसे परेशान करने में लगी हुई है। प्रारंभिक तौर पर जब शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच की तो यह सही पाई गई जिसके बाद उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने वाले ड्यूटी ऑफिसर जिसके पास शिकायतकर्ता शिकायत लेकर गया था सहित थाने का मुंशी व थाना प्रभारी तीनों को ही सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर की मानें तो वह ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस लोगों के सहयोग के लिए है, न कि जनता को परेशान करने के लिए। ड्यूटी में लारपवाही बरतने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।