हैप्पी कार्ड पर सफर करने वाले हो जाएं सावधान! अब बिना इस कागजात के सफर करना पड़ेगा महंगा

Edited By Isha, Updated: 11 Jul, 2024 01:45 PM

those who travel on happy card should be careful

हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड की योजना लॉन्च की गई थी। इसके तहत, सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया गया था

हरियाणा डेस्कः हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड की योजना लॉन्च की गई थी। इसके तहत, सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया गया था, लेकिन अब इस सुविधा का कुछ लोगों ने गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है। रोडवेज विभाग के अधिकारियों के सामने ऐसे मामले सामने आना शुरू हो गए। इसे देखते हुए अब विभाग द्वारा हैप्पी कार्ड के साथ आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

 
यदि किसी हैप्पी कार्ड धारक के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसे टिकट लेना पड़ेगा। इस फर्जीवाडे से रोडवेज को काफी ज्यादा नुकसान भुगतना पड़ रहा था।  इन लोगों पर नजर रखने के लिए विभाग द्वारा विशेष फ्लाइंग की योजना का भी प्रावधान किया गया था। विभाग द्वारा जिले में 81,000 हैप्पी कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें से 32,000 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। एक कार्ड के लिए ₹50 कीमत अदा करनी होती है। अतिरिक्त कार्ड के 109 रुपए लिए जाते हैं. वहीं, रखरखाव के लिए ₹79 का वार्षिक शुल्क लिया जाता है।

जो इच्छुक व्यक्ति हैप्पी कार्ड के लिए निवेदन करना चाहते हैं, वह खुद से या किसी अटल सेवा केंद्र से परिवार पहचान के पत्र के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। जिन पात्रों का हैप्पी कार्ड बन जाता है, उनसे विभाग द्वारा फोन या संदेश के माध्यम से संपर्क किया जाता है।उसके बाद, अब लाभार्थी के मोबाइल नंबर को ओटीपी भेजकर वेरीफाई करवाया जाता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!