Edited By Shivam, Updated: 23 Aug, 2019 04:31 PM
हरियाणा सरकार ने लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए उनके गांव को शिफ्ट करने का फैसला लिया है, जिसके चलते सरकार के मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हवन कर आधारशिला रखी है। इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हुए 9 करोड़ का पैकेज देने गांव को देने की...
पानीपत (अनिल कुमार): हरियाणा सरकार ने लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए उनके गांव को शिफ्ट करने का फैसला लिया है, जिसके चलते सरकार के मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हवन कर आधारशिला रखी है। इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हुए 9 करोड़ का पैकेज देने गांव को देने की घोषणा भी की है। इसके लिए गांव के लोगों ने सरकार का धन्यवाद भी जताया है।
बता दें कि पानीपत के गांव खुखराना के लोग लम्बे समय से गांव में फैल रही थर्मल, सीमेंट प्लांट से निकलने वाली राख व गांव में बढ़ते जलस्तर से गांववासी परेशान थे। साथ ही लगातार फैलती गंदगी से बीमारिया फैलने लगी थी। सरकार से बार बार अपील के बाद सरकार ने गांव को शिफ्ट करने की घोषणा की थी, जिसपर वीरवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थानीय प्रसाशन के साथ गांव में हवन किया और आधारशिला रखी। साथ ही गांव में मूलभूत सुविधाओं के लिए 9 करोड़ देने की घोषणा भी की।