Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2022 04:22 PM

गोहाना के आदर्श नगर की गली नंबर-11 में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर करीब 70 हजार रुपये, अंगूठी व अन्य दस्तावेज चोरी करने का मामला...
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के आदर्श नगर की गली नंबर-11 में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर करीब 70 हजार रुपये, अंगूठी व अन्य दस्तावेज चोरी करने का मामला सामने आया है। जब यह वारदात हुई तब महिला अपने मायके गई हुई थी। महिला जब घर लौटी तो चोरी का पता चला। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि आदर्श नगर निवासी दर्शना घर में अकेली रहती है। वह तीन दिन पहले घर पर ताला लगाकर रोहतक जिले के गांव घिलौड़ में अपने मायके चली गई थी। जब उसने घर आकर बाहर गेट का ताला खोला तो मकान का ताला टूटा मिला। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी।
महिला दर्शना के अनुसार अलमारी में करीब 70 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी व अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे, जिन्हें चोर चोरी कर ले गए। एएसआई युद्धवीर ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)