Edited By Manisha rana, Updated: 03 Mar, 2025 04:10 PM

पीएम सूर्यघर योजना के तहत फरीदाबाद और पलवल में महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है।
हरियाणा डेस्क : पीएम सूर्यघर योजना के तहत फरीदाबाद और पलवल में महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है। इस पहल के अंतर्गत 27 हजार सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जा सकेगी।
बताया जा रहा है कि तीन किलोवाट तक के सौर ऊर्जा कनेक्शन पर 78 हजार रुपये का अनुदान (subsidy) दिया जाएगा, जिससे इस योजना की पहुंच और भी व्यापक होगी। फरीदाबाद में विभिन्न वित्तीय वर्षों में कुल 19,435 कनेक्शन और पलवल में कुल 7,625 कनेक्शन देने की योजना है। यह योजना आगामी वित्तीय सालों में व्यापक रूप से लागू की जाएगी।
जानें सौर ऊर्जा कनेक्शन के फायदे
तीन किलोवाट के सौर ऊर्जा कनेक्शन से उपभोक्ताओं को प्रति माह लगभग 450 यूनिट बिजली मिलेगी, जिससे उनके बिजली बिल में बचत होगी। इस कनेक्शन को लगवाने में लगभग एक लाख 60 हजार रुपये की लागत आएगी, जिसमें से 78 हजार रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)