Edited By Nitish Jamwal, Updated: 13 Jun, 2024 05:39 PM
सिरसा लोकसभा की सांसद कुमारी सैलजा टोहाना पहुंची। यहां कुमारी सैलजा की प्रेस वार्ता के दौरान हंगामा हो गया। ये हंगामा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमरे का शीशा तोड़ दिया।
टोहाना (सुशील सिंगला): सिरसा लोकसभा की सांसद कुमारी सैलजा टोहाना पहुंची। यहां कुमारी सैलजा की प्रेस वार्ता के दौरान हंगामा हो गया। ये हंगामा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमरे का शीशा तोड़ दिया। शीशा टूटने के बाद पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह दाखिल हुए। तो वहीं हंगामा होता देख कुमारी सैलजा गुस्से हो गई। उन्होंने कहा कि ये गलत है।
सिरसा लोकसभा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा की प्रेस वार्ता के दौरान गुटबाजी देखने को मिली। जहां कांग्रेस में पूर्व मंत्री परमवीर सिंह प्रेस वार्ता के दौरान कमरे में दाखिल नहीं हो पाए तो उनके समर्थकों ने बाहर हंगामा कर दिया। इस दौरान कमरे के बाहर शीशे के दरवाजे को जोर से तोड़ दिया। जिसके बाद पूर्व कृषि मंत्री पीसी कार्यालय में दाखिल हुए और उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि किन लोगों ने दरवाजा बंद किया था ताकि मुझे अंदर आने से रोका जा सके।
इस दौरान सैलजा भी कार्यकर्ताओ को धमकाते हुए नजर आई और कहा एक आधा नंबर बनाने के लिए ऐसा कार्य करता है। ऐसे में कुमारी सैलजा ने कहा कि कोई कुंडी नहीं लगी हुई, ऐसी चीजों को लाईटली लेना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)