हरियाणा मेंं यहां 2 दिनों से नहीं मिल रही बिजली, 10 हजार से ज्यादा परिवारों प्रभावित

Edited By Isha, Updated: 11 Feb, 2025 11:17 AM

there is no electricity in haryana for the last 2 days

no electricity in Haryana, Haryana hindi news, Hindi news, Electricity , Gurugram news , Gurugram Electricity News

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के करीब कई सेक्टरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर के 6 सेक्टरों की 22 हाउसिंग सोसायटियों में रहने वाले करीब 10 हजार परिवार पिछले 2 दिनों बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। रविवार की सुबह ग्रिड सब-स्टेशन में आग लग गई थी, जिसकी वजह से बिजली की कटौती हो रही है। इस समस्या से गुरुग्राम के सेक्टर-99, 102, 103, 107, 108 और 109 पर ज्यादा असर पड़ा है। इन सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को डीजल जनरेटर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

रविवार को उच्च क्षमता वाले ग्रिड सब-स्टेशन में आग लगी थी। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से उन सोसाइटियों और सेक्टरों के लिए जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है, जो कि द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे बसे हैं। बिजली की आपूर्ति ने हो पाने के कारण इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों को डीजल जनरेटर सेट का उपयोग करना पड़ रहा है, जो कि महंगा होने के साथ प्रदूषण भी फैलाता है। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा था कि मंगलवार को बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकती है। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी भी बनाई गई है।


गुरुग्राम के सेक्टर-107 में स्थित उच्च क्षमता वाले 220 केवी सब-स्टेशन में आग लगने की वजह से 220/33 केवी तक ट्रांसमिशन लाइन और पूरा कंट्रोल पैनल जलकर राख हो गया था। इसके बाद शहर के कई सेक्टरों में बिजली का आपूर्ति बाधित हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में बिजली उपकरणों के क्षतिग्रस्त होने और बिजली आपूर्ति बाधित होने से करीब 10-11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

बता दें कि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम पूरे हरियाणा प्रदेश में बिजली ट्रांसमिशन और सब-स्टेशनों का प्रबंधन करता है। वहीं, साउथ हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से इन सब स्टेशनों से बिजली लेता है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक वरिष्ठ इंजीनियर की अध्यक्षता वाली हाई लेवल की कमेटी पता लगाएगी, कि सब-स्टेशन में आग क्यों और कैसे लगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!