Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 May, 2025 09:31 PM

हरियाणा पुलिस में एसपीओ पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी के पर 13 वर्षीय नाबालिगा ने अश्लील हरकत करने के संगीन आरोप लगाए हैं। नाबालिगा की माँ की शिकायत पर महिला पुलिस चौकी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सोहना (सतीश कुमार) : हरियाणा पुलिस में एसपीओ पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी के पर 13 वर्षीय नाबालिगा ने अश्लील हरकत करने के संगीन आरोप लगाए हैं। नाबालिगा की माँ की शिकायत पर महिला पुलिस चौकी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाबालिगा की मां ने बताया कि बेटी 11 मई को सैलून से बाल कटवाकर घर जा रही थी। रास्ते में आरोपी पुलिसकर्मी ने बच्ची को गलत शब्द बोलते हुए अश्लील हरकत की। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी पहले भी भी बेटी के साथ ऐसी हरकत कर चुका है। वहीं पीड़िता के ताऊ ने बताया कि बेटी के इस हरकत की शिकायत करने जब आरोपी के घर गए तो परिजनों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच की। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)