Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 May, 2025 02:30 PM

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया हो,लेकिन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ मिलकर हर यात्री पर नजर बनाए हुए हैं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया हो,लेकिन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ मिलकर हर यात्री पर नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों द्वारा ले जाए जा रहे बैग की भी तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों की मानें तो स्टेशन पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। हर संदिग्ध को रोककर तलाशी ली जा रही है। वहीं, संदिग्ध की तलाशी भी ली जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आपको बता दें कि दो दिन से भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर शांति का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जीआरपी और आरपीएफ ने स्टेशन की सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो जब तक बॉर्डर पर हमला हो रहा था तब तक ट्रेने भी लेट हो रही थी। खास तौर पर जम्मे और राजस्थान की तरफ आने-जाने वाली ट्रेनें लेट चल रही थी जिसका प्रभाव अन्य ट्रेनों पर भी पड़ रहा था। अब बॉर्डर पर शांति होने के बाद ट्रेने सामान्य रूप से चल रही हैं। आरपीएफ के जवानों द्वारा हर ट्रेन में जांच की जा रही है। वहीं, जीआरपी की तरफ से स्टेशन पर नजर बनाई हुई है। जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार की तानें तो स्टेशन पर सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखी जा रही है। जीआरपी थाने में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।