कैंप में 166 की हुई आंखों की जांच, 12 पाए गए मोतियाबिंद से ग्रस्त

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 May, 2025 04:03 PM

eye checkup camp organized in pataudi

मानव सेवा समिति हेलीमंडी में निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एवं सेंटीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आज आयोजित किए गए इस कैंप में 166 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। इसमें से 12 लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए।

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानव सेवा समिति हेलीमंडी में निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एवं सेंटीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आज आयोजित किए गए इस कैंप में 166 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। इसमें से 12 लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ टी एन आहूजा ने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को लगाए जाने वाले इस कैंप में लोग बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। आज के कैंप में जो 12 लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए हैं उन्हें आहूजा नेत्र एवं दंत संस्थान में भेजा गया है। इसके अलावा इन 166 लाेगों में से 55 की नजर कमजोर मिली है जिन्हें अगले महीने चश्में वितरित किए जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि इस शिविर में  सेंटीस फाउंडेशन के 6 कार्यकर्ता एवं  निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट की और से डॉ देवेन्द्र कुमार आहूजा, उस्मान, बरुण, गुंजन, शुचिता, राकेश और फाउंडेशन की ओर से परमेश्वरी एवं अन्य का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर डॉ देवेंद्र कुमार आहूजा ने कैंप में आए सभी लोगों को मरणोपरांत नेत्रदान के प्रति प्रेरित भी किया।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

97/3

10.4

Gujarat Titans

Mumbai Indians are 97 for 3 with 9.2 overs left

RR 9.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!