Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 May, 2025 08:22 PM

एयर रेड जैसी संभावित आपात परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में शहर की विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक...
गुड़गांव, (ब्यूरो): एयर रेड जैसी संभावित आपात परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में शहर की विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीटीएम रविन्द्र कुमार व हिपा की एडिशनल डायरेक्टर ज्योति नागपाल सहित 60 से अधिक आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसी ने कहा कि बीते दिनों आयोजित की गई सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट के अभ्यास के उपरांत निर्णय लिया गया है कि जिला में सभी एसडीएम व बीडीपीओ कार्यालय पर पांच किमी रेंज तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर एक से दो किमी रेंज के सायरन लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
डीसी अजय कुमार ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए नागरिक सुरक्षा और सामुदायिक तैयारी की भूमिका पहले से कहीं अधिक अहम हो गई है। उन्होंने बताया कि एयर रेड जैसी आपात स्थिति में आम नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में केंद्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार सुरक्षित स्थानों जैसे बेसमेंट शेल्टर की व्यवस्था पर विचार करें और निवासियों को सायरन, चेतावनी संकेतों और आपातकालीन सावधानियों की जानकारी दें। सभी नागरिक ब्लैक ऑउट के दौरान सभी लाइट को बंद करें व किसी भी प्रकार के पावर बैकअप का इस्तेमाल न करें। इस दौरान घर के सभी खिडक़ी दरवाज़ों को बंद कर उनसे दूर रहे।
डीसी अजय कुमार ने आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के माध्यम से नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना अथवा अफवाह पर ध्यान न दें। वर्तमान परिस्थितियों में किसी भी अफवाह का फैलना समाज में भ्रम और भय उत्पन्न कर सकता है, जोकि पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपुष्ट सूचना को सत्य मानकर न फैलाएं और न ही उस पर प्रतिक्रिया दें। जिले में प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। जिला प्रशासन की ओर से सभी सूचनाएं प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए प्रेषित की जाती है। जिलावासी सोशल मीडिया पर DC Gurugram व DIPRO Gurugram के एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब एकाउंट्स के माध्यम से लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वाट्सएप या अन्य माध्यमों से आने वाली अपुष्ट सूचनाओं का आगे प्रेषित न करें। किसी सूचना की सत्यता पर संदेह हो तो वे तुरंत जिला प्रशासन के उपरोक्त माध्यमों से इसकी पुष्टि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 112 पर संपर्क कर सकते हैं। डीसी अजय कुमार ने कहा कि एयर रेड के दौरान नागरिकों द्वारा पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। यह अभ्यास सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। बैठक में पहुंचे आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों व शंकाओं से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर डीसी ने सिलसिलेवार सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया।