तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी ट्रॉली बैग में मिले महिला के शव की पहचान -पहचान बताने पर 25 हजार का इनाम

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 06 May, 2025 07:58 PM

the dead body of the woman found in the bag could not be identified

सुशांत लोक थाना एरिया में ट्रॉली बैग में मिली युवती की डेडबॉडी की पुलिस तीन दिन बाद भी पहचान नहीं कर सकी है। गुडग़ांव पुलिस ने इस केस में गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगाई है और युवती की पहचान बताने पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): सुशांत लोक थाना एरिया में ट्रॉली बैग में मिली युवती की डेडबॉडी की पुलिस तीन दिन बाद भी पहचान नहीं कर सकी है। गुडग़ांव पुलिस ने इस केस में गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगाई है और युवती की पहचान बताने पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। यही नहीं पुलिस फरीदाबाद रोड और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी खंगाल चुकी है, लेकिन कोई भी व्यक्ति काले रंग का संदिग्ध ट्रॉली बैग लेकर जाते दिखाई नहीं दिया है। वहीं गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम के थानों के अलावा फरीदाबाद के थानों में भी पुलिस ने संपर्क किया है। पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की अलग-अलग टीमें रही हैं। लेकिन, युवती की मौत कैसे और कब हुई इसका पता शव का पोस्टमॉर्टम के बाद ही लगाया जा सकेगा।

 


दरअसल, सुशांत लोक थाना क्षेत्र में गत शनिवार की शाम को ट्राली बैग में युवती की डेड बॉडी मिली थी। सुशांत लोक थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर के अनुसार ट्राली बैग गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के नजदीक शिव नादर स्कूल के पास वाली सडक़ पर मिला। उन्होंने बताया कि अशोक नामक राहगीर ने दुर्गंध आने पर बैग खोला तो युवती की डेडबॉडी मिली। अशोक ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि जब वह रास्ते से गुजर रहा था तो उसे रोड साइड पड़े ट्रॉली बैग से दुर्गंध आई थी। इसके बाद जब उसने बैग को टटोला तो उसमें किसी इंसान के होने की आशंका हुई। उसने बैग की चेन को खोलकर देखा तो उसमें युवती डेड बॉडी मिली, इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

 


हाथ के टैटू को मिटाने का किया प्रयास:
पुलिस के अनुसार मृतक युवती की उम्र 30 से 35 साल के बीच हो सकती है। उसके दाएं हाथ में नाम का टैटू भी दिखा, जिसे हत्यारों ने पूरी तरह से मिटाने का प्रयास किया था। इसके अलावा युवती के शरीर पर दो और टैटू हैं, जिनमें एक मां लिखा हुआ है। युवती के शव को ट्रॉली बैग में जबरन ठूंसा गया। इसके बाद बैग की चेन नहीं लगी तो उसे सुई-धागे से सील दिया गया। इसके अलावा हत्यारों ने लडक़ी के शरीर पर बने टैटू भी मिटाने की कोशिश की गई। हालांकि वे 2 टैटू मिटाना भूल गए।

 


पुलिस ने गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगाई:
मामले में जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि मौके से ही ई-साक्ष्य एप पर सारे साक्ष्य अपलोड कर दिए गए थे। अब आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगवाई जा रही है। इसके अलावा युवती के फोटो, टैटू और पहचान संबंधी सभी जानकारियों को भी सभी थानों से शेयर किया गया है। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी युवती के संबंध में जानकारी डाली है, ताकि किसी के पास कोई जानकारी हो तो वे संपर्क कर सके।

 


पहचान बताने पर 25 हजार का इनाम:
पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मृतका के बारे में किसी को भी अगर कोई जानकारी हो तो वह पुलिस के साथ शेयर करे। वहीं पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखने की बात कही है।

 


थाना प्रभारी का कहना:
मामले में सुशांत लोक थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि युवती के पहनावे से लगता है कि वह वह किसी अच्छे परिवार से संबंधित रही हो। उसके किसी कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी या किसी क्लब या इवेंट कंपनी से जुड़ी होने की भी संभावना है। पुलिस इलाके के सीसीटीव खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के असली वजह और समय का पता लगाया जा सकेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!