Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Sep, 2025 08:47 PM

जींद के राष्ट्रीय राजमार्ग-352 और कैथल रोड पर जगह-जगह बने गड्ढों ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद के राष्ट्रीय राजमार्ग-352 और कैथल रोड पर जगह-जगह बने गड्ढों ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2024 तक भारत की सड़कों को अमेरिकी सड़कों जैसा बनाने का दावा किया था, लेकिन जींद की हालत इस वादे से बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है।
राहगीरों का कहना है कि सरकार रोड टैक्स और टोल टैक्स तो वसूल रही है, लेकिन सड़क मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रही। एनएच-352 का सर्विस रोड तो इतना जर्जर हो चुका है कि लोग इसे पार करने से कतराने लगे हैं। लोगों का कहना है कि रोजाना यहां छोटे-बड़े हादसे होते हैं, जिनसे वाहनों को नुकसान पहुंचता है और यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है।
स्थानीय निवासी रामकुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार केवल घोषणाएं करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नदारद है। गड्ढों की वजह से रोज वाहन खराब होते हैं और सफर जोखिम भरा बन गया है। अन्य नागरिकों ने भी प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)