Edited By Nitish Jamwal, Updated: 05 Aug, 2024 10:52 AM
रविवार को गांव भावड़ में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी टूट गई। इससे 600 एकड़ के बड़े भूभाग में पानी भर गया और फसलें जलमग्न हो गईं। खेतों में ट्यूबवेल, इंजन और कोठड़े भी डूब गए। गांव भावड़ में पास पानी सड़क के ऊपर से बहकर आबादी के पास पहुंच गया।
गोहाना: गोहाना के गांव भावड़ में रविवार को सुंदर ब्रांच नहर की पटरी टूट गई। इससे 600 एकड़ के बड़े भूभाग में पानी भर गया और फसलें जलमग्न हो गईं। खेतों में ट्यूबवेल, इंजन और कोठड़े भी डूब गए। गांव भावड़ में पास पानी सड़क के ऊपर से बहकर आबादी के पास पहुंच गया। कुछ मकानों के चारों तरफ पानी भर गया। अधिकारियों ने सफीदों में स्थित अंटा हैड से पानी बंद करवाया। इसके बावजूद ब्रांच में शाम तक पानी बहता रहा। अधिकारियों के अनुसार पानी बंद होते ही पटरी की मरम्मत करवा दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि पटरी को जानबूझ कर तोड़ा गया है।
रविवार सुबह 11:30 बजे सुंदर ब्रांच नहर गांव भावड़ के पास से टूट गई। इस गांव की सीमा जींद जिले से लगती है। सुंदर ब्रांच नहर इन दिनों पानी से लबालब चल रही है। एक किनारे की पटरी टूट गई। इससे पहले कि टूटे किनारे को ठीक किया जाता, कटाव ज्यादा बढ़ गया। करीब 50 फुट का कटाव हो गया। नहर के पानी से सैंकड़ों एकड़ खेत डूब गए। खेतों में बने दर्जन भर के करीब कोठे भी पानी में डूब गए। पटरी टूटने के बाद खेतों में पानी का दायरा लगातार बढ़ता गया।
गोहाना से एक्स.ई.एन. पुनीत अपनी टीम के साथ पहुंचे। अंटा हैड से पानी बंद करवाया गया। इसके बावजूद देर शाम तक पानी बहता रहा। खेतों से पानी बहकर गांव के निकट रोड तक पहुंच गया। रोड से भी पानी बहकर आबादी तक पहुंच गया। कुछ मकान भी पानी के बीच में आ गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि पानी रुकते ही नहर की पटरी को ठीक करवा दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)