Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Aug, 2025 07:09 PM

मनीषा केस में कैंडल मार्च के दौरान सीएम सैनी समेत कई बड़े नेताओं को अपशब्द बोलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को तोशाम से गिरफ्तार किया है।
हांसी (संदीप सैनी) : मनीषा केस में कैंडल मार्च के दौरान सीएम सैनी समेत कई बड़े नेताओं को अपशब्द बोलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को तोशाम से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शमशेर निवासी पटौदी के रूप में हुई है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। शमशेर ने वीडियो के जरिये गलती कबूल करते हुए माफी मांगी है। उसने कहा कि वह भावनाओं में बहकर बोल गया।
बता दें कि शिक्षिका मनीषा की मौत के विरोध में सोमवार शाम हांसी में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान एक युवक ने सनसनीखेज़ हरकत कर दी। जाट धर्मशाला के सामने युवक ने मंच से माइक पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे और पिस्तौल लहराते हुए 3 हवाई फायर कर दिए।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)