देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितना ध्यान किसान का रखा गया है: डॉक्टर अरविंद शर्मा

Edited By Isha, Updated: 28 Nov, 2024 06:46 PM

the farmers have been given a lot of attention in the country

सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी की मांग समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर किसानों ने एक बार फिरसे 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर से राजनीति भी गर्मा उठी है। इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी की मांग समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर किसानों ने एक बार फिरसे 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर से राजनीति भी गर्मा उठी है। इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितना ध्यान किसान का रखा गया है।

आज तक किसी भी सरकार और प्रधानमंत्री ने उतना ध्यान नहीं रखा। आज हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस है कि किसान आमदन दोगुना से भी ज्यादा हो, इसके लिए कईं फसलों पर तो वह इसे दोगुना कर भी चुके हैं। इसके अलावा डीएपी, खाद, यूरिया, बीच, खेत की मिट्टी का परीक्षण और उपकरण पर किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य करने में जुटी है।

डेंगू को लेकर सतर्क रहने की जरूरत

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की ओर से विधानसभा के सत्र में विपक्ष की ओर से पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी गई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव रखना सरकार के साथ हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति को जागरूक होकर इस बारे में कदम उठाने चाहिए। सरकार की ओर से सभी अस्पतालों में डेंगू को लेकर हिदायत जारी की गई है। साथ ही फॉगिंग और सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

पार्टी और सरकार करेगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री की ओर से विधायकों के साथ की गई मीटिंग में विधानसभा चुनाव के दौरान भीतरघात और कईं अधिकारियों की ओर से सही कार्य नहीं किए जाने के सवाल पर अरविंद शर्मा ने कहा कि संगठनात्मक तौर पर पार्टी और सरकार दोनें को हर चीज की जानकारी है। समय आने पर वह इस बारे में अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे। 

कांग्रेस तैयार करती है झूठ का पुलिंदा

हरियाणा की तरह से महाराष्ट्र चुनाव में भी कांग्रेस की ओर से ईवीएम को दोष दिए जाने पर शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस की सोच सबके सामने आ चुकी है। सब जान चुके हैं कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा तैयार करती है। हरियाणा और महाराष्ट्र में उनका झूठ नहीं चल पाया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!