Edited By Isha, Updated: 30 Mar, 2025 05:44 PM

सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला।मृतक महिला के परिजनों ने
सोनीपत ( सन्नी मलिक ): सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला।मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को बेटी हुई तो दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और उसकी हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पानीपत की रहने वाली प्रियंका ने करीब 2 साल पहले सोनीपत के गांव गोरड़ के सचिन से लव मैरिज की थी और अब सचिन और प्रियंका अपने परिवार के साथ सेक्टर 15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे । प्रियंका और सचिन की काफी लंबे समय से अनबन चल रही थी ।प्रियंका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद प्रियंका के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रियंका के परिजनों ने सचिन , उसके देवर और सास ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटी होने पर उसकी बहन को ताने दिए जा रहे थे और दहेज की मांग की जा रही थी। सचिन और उसके परिजनों ने प्रियंका को हत्या की है।
परिजनों की शिकायत पर सचिन उसके भाई और मां बाप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । प्रियंका के शव का पोस्टमार्टम आज खानपुर पीजीआई में करवाया गया और उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। अब सोनीपत पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।