Edited By Manisha rana, Updated: 13 Nov, 2024 02:53 PM
हरियाणा के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नए साल पर जींद से सोनीपत के बीच देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने लगेगी।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नए साल पर जींद से सोनीपत के बीच देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने लगेगी। जींद जंक्शन पर बन रहे हाइड्रोजन प्लांट का कार्य लगभग 80% पूरा हो चुका है। इसके निर्माण की अंतिम तिथि दिसंबर है। उसके बाद जींद- सोनीपत के बीच ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगा।
ट्रायल सफल रहने पर हाइड्रोजन गैस से ट्रेन को संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन वंदे भारत की तरह दिखाई देगी। रेलवे जंक्शन पर 118 करोड़ रुपये की लागत से दो हजार मीटर एरिया में हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। हाइड्रोजन गैस से चलने वाले इंजन धुआं के बजाय भाप और पानी छोड़ेंगे।
जानें क्या होगी खासियतें