Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Nov, 2025 04:24 PM

सोनीपत जिले के एक गांव में बुधवार देर रात बिजली चोरी की जांच करने पहुंची बिजली निगम की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया गया।
खरखौदा : सोनीपत जिले के रिढाऊ गांव में बुधवार देर रात बिजली चोरी की जांच करने पहुंची बिजली निगम की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया गया। घटना करीब रात 11 बजे की है, जब निगम के जेई सतबीर सिंह अपनी टीम के साथ गांव में बिजली की अनियमितताओं की जांच कर रहे थे।
जेई सतबीर सिंह ने बताया कि टीम जैसे ही गांव के मंदिर के पास पहुंची, उन्हें केबल में सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी किए जाने का संदेह हुआ। इसकी पुष्टि के लिए कर्मचारियों ने मौके की वीडियोग्राफी शुरू की। तभी अचानक 4-5 युवक वहां पहुंचे और बिना कुछ समझने का मौका दिए टीम पर ईंटों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। हालात बिगड़ते देख टीम ने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी।
भागकर बचाई जान
हमले के दौरान टीम के कई सदस्य घायल हो गए, जिन्हें बाद में खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेई सतबीर सिंह ने बताया कि किसी तरह वह और बाकी कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाए।
वीडियो से हुई आरोपियों की पहचान
घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टीम के मोबाइल से मिले वीडियो में हमलावरों के चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं और उन्हें धमकाते हुए तथा हथियार लाने की बात कहते भी सुना जा सकता है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)