Edited By Manisha rana, Updated: 03 Aug, 2024 09:07 AM
रोहतक जिले में भैयापुर लाढ़ौत रोड पर स्थित स्कूल पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से तीन दिल्ली के रहने वाले वह इनका सहयोग करने वाला एक युवक रोहतक जिले के मकड़ौली गांव का रहने वाला है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले में भैयापुर लाढ़ौत रोड पर स्थित स्कूल पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से तीन दिल्ली के रहने वाले वह इनका सहयोग करने वाला एक युवक रोहतक जिले के मकड़ौली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने खुलासा किया है कि यह फायरिंग रंगदारी मांगने के लिए नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ कर जा चुके युवक ने स्कूल संचालक के साथ रंजिश रखते हुए करवाई है। पुलिस चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी तथा मुख्य साजिशकर्ता आरोपी को भी प्रोडक्शन वार्ड पर लिया जाएगा।
20 लाख रुपए की मांगी थी रंगदारी
बता दें कि 29 जुलाई को लाढ़ौत रोड स्थित स्कूल में घुसकर एक युवक ने फायरिंग की थी और 20 लाख रुपए रंगदारी देने की एक पर्ची भी डाली थी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई थी और आज पुलिस को इस संबंध में कामयाबी भी मिली है। रोहतक शहर डीएसपी विजेंदर सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन पंकज, शादाब व चांद एक बाइक पर सवार होकर स्कूल के पास आए थे। शादाब निगरानी करने के लिए स्कूल से बाहर खड़ा हो गया, जबकि चांद मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंकज का इंतजार करता रहा। पंकज स्कूल के अंदर गया और उसने फायरिंग कर रंगदारी की पर्ची फेंकी थी और घटना को अंजाम दें सभी मौके से फरार हो गए थे। यह तीनों घटना से पहले मकड़ौली गांव के हरदीप के पास रुके थे। इन चारों को गिरफ्तार किया गया है।
रंजिश के चलते करवाई थी फायरिंग
जांच में सामने आया है कि एक युवक दिल्ली जेल में बंद है जो इस स्कूल में एक साल तक पढ़ा है। उसकी जन्म तिथि की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस स्कूल में आई थी और स्कूल संचालक ने उसकी जन्म तिथि पुलिस को बता दी थी। उसी की रंजिश रखते हुए जेल में बंद इस शख्स ने यह फायरिंग करवाई है। डीएसपी का कहना है कि इस मामले में रंगदारी का कोई एंगल सामने नहीं आ रहा है। यह सिर्फ रंजिशन फायरिंग का मामला है। फिलहाल वह जांच कर रहे हैं और दिल्ली जेल में बंद युवक को भी जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। फिलहाल चारों आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)