रोहतक: जिस स्कूल में पढ़ा था, उसी विद्यालय में करवाई थी फायरिंग, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Aug, 2024 09:07 AM

the accused in the firing case at rohtak school has been arrested

रोहतक जिले में भैयापुर लाढ़ौत रोड पर स्थित स्कूल पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से तीन दिल्ली के रहने वाले वह इनका सहयोग करने वाला एक युवक रोहतक जिले के मकड़ौली गांव का रहने वाला है।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले में भैयापुर लाढ़ौत रोड पर स्थित स्कूल पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से तीन दिल्ली के रहने वाले वह इनका सहयोग करने वाला एक युवक रोहतक जिले के मकड़ौली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने खुलासा किया है कि यह फायरिंग रंगदारी मांगने के लिए नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ कर जा चुके युवक ने स्कूल संचालक के साथ रंजिश रखते हुए करवाई है। पुलिस चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी तथा मुख्य साजिशकर्ता आरोपी को भी प्रोडक्शन वार्ड पर लिया जाएगा।

PunjabKesari

20 लाख रुपए की मांगी थी रंगदारी 

बता दें कि 29 जुलाई को लाढ़ौत रोड स्थित स्कूल में घुसकर एक युवक ने फायरिंग की थी और 20 लाख रुपए रंगदारी देने की एक पर्ची भी डाली थी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई थी और आज पुलिस को इस संबंध में कामयाबी भी मिली है। रोहतक शहर डीएसपी विजेंदर सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन पंकज, शादाब व चांद एक बाइक पर सवार होकर स्कूल के पास आए थे। शादाब निगरानी करने के लिए स्कूल से बाहर खड़ा हो गया, जबकि चांद मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंकज का इंतजार करता रहा। पंकज स्कूल के अंदर गया और उसने फायरिंग कर रंगदारी की पर्ची फेंकी थी और घटना को अंजाम दें सभी मौके से फरार हो गए थे। यह तीनों घटना से पहले मकड़ौली गांव के हरदीप के पास रुके थे। इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। 

रंजिश के चलते करवाई थी फायरिंग

जांच में सामने आया है कि एक युवक दिल्ली जेल में बंद है जो इस स्कूल में एक साल तक पढ़ा है। उसकी जन्म तिथि की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस स्कूल में आई थी और स्कूल संचालक ने उसकी जन्म तिथि पुलिस को बता दी थी। उसी की रंजिश रखते हुए जेल में बंद इस शख्स ने यह फायरिंग करवाई है। डीएसपी का कहना है कि इस मामले में रंगदारी का कोई एंगल सामने नहीं आ रहा है। यह सिर्फ रंजिशन फायरिंग का मामला है। फिलहाल वह जांच कर रहे हैं और दिल्ली जेल में बंद युवक को भी जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। फिलहाल चारों आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!