Edited By Manisha rana, Updated: 20 May, 2022 05:13 PM

अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हथियारों के बल पर कार लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे मारुति कार में सवार होकर...
अंबाला : अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हथियारों के बल पर कार लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे मारुति कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता अरुण कुमार ने बताया कि जैसे ही वह रात 10 बजे काकरू मोड के पास पहुंचा तो पीछे से अचानक मारुति कार आई और उसकी गाड़ी के आगे आकर एकदम रुक गई। कार से चार युवक नीचे उतरे। इनमें से एक युवक के हाथ में चाकू था। पहले उन्होंने उसकी गाड़ी का शीशा खुलवाया और फिर बातचीत करने के लिए नीचे उतरा तो एक युवक ने उसके पेट पर चाकू लगा दिया और उसे साइड करके उसकी गाड़ी छीनकर भाग गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)