Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Mar, 2025 07:26 PM

सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें सोनीपत साइबर थाना में तैनात अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर संजय को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कैथल निवासी अमन की शिकायत पर की गई है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें सोनीपत साइबर थाना में तैनात अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर संजय को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कैथल निवासी अमन की शिकायत पर की गई है। जिन्हें एक केस से बाहर निकालने की एवज में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय द्वारा 2 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार कैथल निवासी अमन ने कैथल विजिलेंस को शिकायत दी थी। जिसमें कहा कि साइबर थाने में एक केस दर्ज हुआ है। जिसके बाद उसे साइबर थाना सोनीपत सेक्टर-23 में बुलाया गया। साइबर थाना में अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर संजय ने उसका नाम न आने के लिए 2 लाख रुपये की डिमांड की गई। जिसके बाद उनका 80 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। मंगलवार देर शाम को एसीबी टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को 80 हजार रुपये की राशि सहित रंगें हाथों काबू कर लिया। टीम ने आरोपी के खिलाफ कागजी कार्यवाई पूरी करने के बाद बुधवार को उसकी शारीरिक जांच करवाने के बाद अदालत में पेश किया जायेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)