Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 May, 2025 07:20 PM

सिरसा जिले के एक स्कूल में स्टूडेंट के परिजनों द्वारा टीचर को पीटना का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल में टीचर ने स्टूडेंट को बाल कटवाने को कहा था। टीचर की पिटाई के बाद छात्र को स्कूल प्रशासन स्कूल से निकाल दिया है।
सिरसा : सिरसा जिले के एक स्कूल में स्टूडेंट के परिजनों द्वारा टीचर को पीटना का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल में टीचर ने स्टूडेंट को बाल कटवाने को कहा था। टीचर की पिटाई के बाद छात्र को स्कूल प्रशासन स्कूल से निकाल दिया है। वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इसके खिलाफ मीटिंग बुलाकर ये फैसला लिया है कि बच्चे को किसी भी स्कूल में दाखिला न दिया जाए।
जानकारी के अनुसार ये मामला सिरसा जिले के भंभूर गांव के एक निजी स्कूल का है। जहां बीते मंगलवार को 9वीं क्लास के स्टूडेंट को कटिंग लिए टोका था। टीचर ने कहा था कि ये कटिंग सही नही हैं, बालों को कटवा के आओ। बच्चे ने घर जाकर परिजनों को बताया।
इसी बात पर गुसाए परिजनों ने टीचर को स्कूल जाकर खूब पीटा। परिजनों ने लात-घूसों से जमकर टीचर की पिटाई की गई। टीचर के शोर मचाने पर अन्य टीचरों ने बीच-बचाव किया। स्कूल प्रशासन ने परिजनों को शिकायत पुलिस को दे दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)