Haryana Weather Alert ! हरियाणा के इन जगहों में तूफान-बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि- बिजली गिरने का खतरा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 08:00 PM

storm rain alert in these places of haryana

हरियाणा में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। मौसम विभाग ने बारिश और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ शहरों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिजली और ओलावृष्टि की भी संभावना है। बता दें इससे पहले 10 अप्रैल को अधिकतर जिलों में...

डेस्कः हरियाणा में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। मौसम विभाग ने बारिश और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ शहरों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिजली और ओलावृष्टि की भी संभावना है। बता दें इससे पहले 10 अप्रैल को अधिकतर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। अगले दिन 11 अप्रैल को हिसार में BJP की रैली के लिए लगाया गया पंडाल गिर गया था। 

इन जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग की ओर से करनाल, राडौर, जींद, असंध, कैथल, निलोखेरि, नरवाना, टोहाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला, में मेघगर्जन,आकाशीय बिजली, तेज हवाएं,आंधी के साथ ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी

इसके अलावा रोहतक, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, नारनौंद, फतेहाबाद, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरि, नरवाना, टोहाना, रतिया, थानेसर, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में बारिश और ओलवृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गुरुग्राम, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारु, चरखी दादरी, भिवानी, तोशम, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, सिवानी, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, अदमपुर, नाथूसरी चोपटा, एलेनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, मेहम, गोहाना, इसराना, पानीपत, सिरसा, रतिया, डबवाली, छछरौली, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग ने दिए ये सुझाव 

तेज आंधी के प्रभाव: बड़े पेड़ों की शाखाएं टूटना, कमजोर पेड़ों का उखड़ना, बिजली गिरना, ओलावृष्टि से लोगों और मवेशियों को चोट लगना, फसलों को नुकसान, कारों और घरों को नुकसान, कच्चे घरों को नुकसान, दीवारें गिरना, ड्राइविंग में कठिनाई और सड़क दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

मध्यम आंधी के प्रभाव: इससे पेड़ की शाखाएं टूटना, बिजली गिरना, ओलावृष्टि से चोट लगना, फसलों को नुकसान, कारों और घरों को नुकसान, ड्राइविंग में कठिनाई और सड़क दुर्घटनाएं, कच्चे घरों को मामूली नुकसान हो सकता है।

आंधी से बचने के लिए ये सुझाव

सुरक्षित इमारतों में जाएं, ओलावृष्टि में फंसने पर सिर को बचाएं। खेती और बाहरी गतिविधियां बंद करें। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। गिरने या उड़ने वाली वस्तुओं को सुरक्षित करें, बिजली के खंभों और लाइनों से दूर रहें, गाड़ी चलाते समय सुरक्षित स्थान पर रुकें, पेड़ों और जल स्रोतों से दूर रहें, बिजली के उपकरणों को अनप्लग करें और धातु की वस्तुओं को न छुएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!