Edited By Manisha rana, Updated: 20 Dec, 2023 11:18 AM

आए दिन टोल प्लाजा पर हंगामा देखने को मिलता है, बीते दिनों अंबाला के पास लगते शंभू टोल प्लाजा पर महिला डॉक्टर ने गुंडागर्दी दिखाई थी तो एक बार फिर आज शंभू टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और पंजाब रोडवेज के कंडक्टर और ड्राइवर में झगड़ा हो गया।
अंबाला (अमन कपूर) : आए दिन टोल प्लाजा पर हंगामा देखने को मिलता है, बीते दिनों अंबाला के पास लगते शंभू टोल प्लाजा पर महिला डॉक्टर ने गुंडागर्दी दिखाई थी तो एक बार फिर आज शंभू टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और पंजाब रोडवेज के कंडक्टर और ड्राइवर में झगड़ा हो गया। दोनों आमने-सामने दिखे। टोल पर दोनों के बीच खूब बहस हुई और जमकर रॉड और डंडे भी चले।
दरअसल टोल पर पंजाब रोडवेज की बस के आगे दो गाड़ियां खड़ी थी और टोल कटने में समय लग रहा था, जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर बस से उतर कर टोल बूथ पर पहुंचे और ज्यादा समय लगने की वजह जानने लगे। इस दौरान टोल कर्मियों से उनकी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते ये बहस हाथापाई में बदल गई जिसका सीसीटीवी वायरल हो गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर एसएचओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों तरफ के लोगों से बात कर हाईवे पर लगा जाम खुलवाया और इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एसएचओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टोल टैक्स पर टोल कर्मियों और वाहन चालकों का झगड़ा हो गया और दोनों में जमकर मारपीट हुई,जिसके बाद हाईवे पर जाम लगा दिया गया, जिसके बाद मौके से जाम खुलवाया गया। दोनों पक्षों की जो शिकायत होगी, उस आधार पर कारवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)