उपायुक्त प्रियंका सोनी के सज्ञान पर परिवहन विभाग ने बस सुविधा में किए सुधार

Edited By Isha, Updated: 13 Jan, 2020 01:20 PM

steps improve bus facility for women and girls in the district dc

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद परिवहन विभाग ने जिले में महिलाओं व छात्राओं के लिए बस सुविधा में सुधार के कदम उठाए हैं। इस कड़ी में परिवहन विभाग ने टोहाना जाने....

हिसार (ब्यूरो) : उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद परिवहन विभाग ने जिले में महिलाओं व छात्राओं के लिए बस सुविधा में सुधार के कदम उठाए हैं। इस कड़ी में परिवहन विभाग ने टोहाना जाने वाली बसों को वाया उकलाना बस स्टैंड होकर निकालने की हिदायतें जारी की हैं वहीं गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय तथा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सुबह छात्राओं को पहुंचाने व शाम को वापस लाने के लिए हिसार बस स्टैंड से बस द्वारा 2-2 चक्कर लगाए जा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी के साथ आयोजित प्रैस कॉन्फ्रैंस में कुछ मीडिया कर्मियों ने शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाली लड़कियों व महिलाओं के सुविधाजनक आवागमन की दिशा में आ रही समस्याओं का मामला उठाया था। इस पर उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने जल्द ही आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी। इस सम्बंध में संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने रोडवेज महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे।

उपायुक्त के आदेशों की पालना में रोडवेज महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने तत्काल निर्देश दिए कि टोहाना जाने वाली सभी बसें उकलाना बस स्टैंड से होकर गुजरें। इससे पहले बसें सूरेवाला मोड़ से सीधी टोहाना चली जाती थीं। रोडवेज महाप्रबंधक ने उकलाना बस स्टैंड इंचार्ज को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हिसार-टोहाना के बीच चलने वाली सभी बसें वाया उकलाना होकर गुजरें ताकि छात्राओं व महिलाओं को सुविधा हो सके।

इसके लिए उन्होंने स्टैंड इंचार्ज की सोमवार से सूरेवाला मोड़ पर ड्यूटी लगाई है जो न केवल बसों को उकलाना से होकर गुजरना सुनिश्चित करेंगे बल्कि यहां से गुजरने वाली बसों के नंबर भी नोट करेंगे। यदि कोई ड्राइवर-कंडक्टर इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार जिले में विभिन्न रूटों पर 15 महिला स्पैशल बसें चलाई जा रही हैं।

इनमें हिसार से जगाण वाया असरावां, मलापुर, काजला, दुर्जनपुर से होते हुए वापस हिसार तक, हिसार से पाबड़ा, हांसी से वाया खरड़ हिसार तक, हांसी से वाया उमरा-सुल्तानपुर हिसार तक, बगला से वाया सीसवाल हिसार तक, भूना-हिसार-भूना, उकलाना-हिसार-उकलाना, बालसमंद से हिसार, हिसार-मिराण-हिसार, हिसार-तोशाम-हिसार, बांडाहेड़ी से हिसार, पाबड़ा से वाया अग्रोहा मोड़, किरमारा, कनोह होते हुए हिसार तक, सिवानी-हिसार-सिवानी आदि रूटों पर स्पैशल महिलाओं के लिए बसें चलाई जा रही हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!