Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Oct, 2025 05:44 PM

जींद में बीजेपी विधायक रामकुमार गौत्तम ने कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे पर जमकर निशाना साधा।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में बीजेपी विधायक रामकुमार गौत्तम ने कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे पर जमकर निशाना साधा। महर्षि जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी को कटघरे में खड़ा किया।
गौत्तम ने कहा कि कांग्रेस में विपक्ष के नेता और प्रदेश अध्यक्ष का पद हमेशा ही हुड्डा गुट के इशारे पर तय होता है, हुड्डा गुट का दबदबा है। गौत्तम ने कांग्रेस की नेतृत्व चयन प्रक्रिया पर तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस ने अपने नेता और अध्यक्ष चुनने में काफी देरी की। यह उनकी आंतरिक कलह और कमजोर संगठन का स्पष्ट प्रमाण है।"
उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तक हैं, देश को कोई खतरा नहीं है। जिस दिन देश ने नरेंद्र मोदी को बदल दिया, उस दिन देश का सत्यानाश हो जाएगा।" आज के कार्यक्रम में गौत्तम महर्षि जयंती समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने सामाजिक सद्भाव और विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)