महर्षि कश्यप जयंती पर 23 को लाडवा में होगा राज्य स्तरीय समारोह, सीएम सैनी करेंगे शिरकत: रामकुमार कश्यप

Edited By Manisha rana, Updated: 28 Apr, 2025 09:43 AM

state level function organized in ladwa on 23rd on maharishi kashyap jayanti

राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह लाडवा में 23 मई को होने वाले समारोह को लेकर इंद्री में समस्त कश्यप के लोगों की एक मीटिंग हरिसिंह हलवाई के बेन्कट हाल में आयोजन किया गया।

इंद्री (मैनपाल कश्यप) : राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह लाडवा में 23 मई को होने वाले समारोह को लेकर इंद्री में समस्त कश्यप के लोगों की एक मीटिंग हरिसिंह हलवाई के बेन्कट हाल में आयोजन किया गया। मीटिंग में पहुंचने पर विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रजि के इंद्री हल्का प्रधान श्यामलाल कश्यप ने की। 

रामकुमार कश्यप ने महर्षि कश्यप जयंती समारोह में शामिल होने के लिए हल्का वासियों को दिया निमंत्रण

इंद्री विधानसभा के गांव से आए सभी कश्यप समाज के लोगों ने भी विधायक रामकुमार कश्यप का जोरदार स्वागत किया और उन्होंने सभी को 23 मई को लाडवा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह में शामिल होने के लिए हल्का वासियों को निमंत्रण दिया। रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार महापुरुषों के इतिहास एवं उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर आयोजित करना एक महान कार्य है, क्योंकि जब तक हम अपने महापुरुषों के इतिहास से परिचित नहीं होंगे, तब तक हमारे जीवन का कल्याण संभव नहीं है। उनके जीवन से हमें एकता और भाईचारे की भावना के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है।

विधायक ने कहा कि यह समारोह न केवल कश्यप समाज के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रीगण और समाज के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही इस भव्य समारोह में प्रदेश भर से सभी जातियों एवं धर्मों की महिलाएं एवं पुरुष बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं गांव-गांव जाकर न केवल कश्यप समाज के लोगों को बल्कि अन्य समुदायों के लोगों को भी इस महत्वपूर्ण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि लोगों में 23 मई को लाडवा में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जयंती समारोह को लेकर भारी उत्साह है। अवसर पर उनके साथ  हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रजि के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह कश्यप, उपप्रधान दरयाव सिंह, चैयरमैन रामकुमार कश्यप, महामंत्री जगदीश कश्यप, जिला अध्यक्ष रामदिया, कुन्दन कश्यप, लख्मी चन्द पानीपत, धर्मबीर मास्टर, डॉ नवजोत कश्यप, मूलचन्द, इन्द्राज, प्रेमवती कश्यप पानीपत, प्रधान श्यामला कश्यप, रामचन्द्र,रामेश्वरदास, राजबीर पंजोखरा, मैमपाल कश्यप, कूड़ा राम कश्यप, नीरू कश्यप, मालकियत सिंह, राजेश कश्यप आदि काफी संख्या में कश्यप समाज के लोग मौजूद रहे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!