Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Apr, 2025 02:03 PM

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम गुरुग्राम ने शनिवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और सड़को को साफ-सुथरा बनाना, अतिक्रमण मुक्त करना और पर्यावरण संरक्षण के लिए...
गुड़गांव, (ब्यूरो): बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम गुरुग्राम ने शनिवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और सड़को को साफ-सुथरा बनाना, अतिक्रमण मुक्त करना और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस विशेष अभियान का शुभारंभ इफ्को चौक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तथा राजीव चौक से किया। उन्होंने निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर श्रमदान किया और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। नगर निगम की यह पहल डॉ अंबेडकर के समतामूलक और स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि डॉ अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए नगर निगम यह सुनिश्चित कर रहा है कि शहर स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बना रहे। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे साफ-सफाई में सहयोग करें और शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने में मदद करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता की इस मुहिम की शुरुआत कर दी गई है, जिसमें नागरिकों की भागीदारी व सहयोग बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी की अपने शहर के प्रति यह जिम्मेदारी बनती है कि हम जिस प्रकार अपने घर, कार्यालय व प्रतिष्ठान की साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार अपने शहर के सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता का भी ध्यान रखें। इसके लिए इधर-उधर कचरा ना फैलाएं और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसे रोकें और शहर के प्रति उसके दायित्वों के बारे में उसे बताएं। हम सभी के संयुक्त प्रयासों, सहयोग व योगदान से स्वच्छ, सुंदर, हरित व बेहतर गुरुग्राम बनाएंगे।
अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने विशेष स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान नगर निगम द्वारा चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थानों को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुरू किया गया यह अभियान न केवल सफाई तक सीमित है, बल्कि इसमें पौधारोपण, जन जागरूकता और नागरिक भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को भी शामिल किया गया है। महावीर प्रसाद ने बताया कि अभियान की शुरुआत इफको चौक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक से हुई, जहां निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने मिलकर श्रमदान किया। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे निगम के प्रयासों में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वच्छ और हरा-भरा गुरुग्राम हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) अखिलेश यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, संदीप कुमार, जितेन्द्र सांगवान, दीपक डागर, अमन कुमार सहित कई सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भाग लिया।