Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 04:02 PM
![sonipat shahpur g pollen company punching dispute employee murdered youth](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_01_406859851xf-ll.jpg)
सोनीपत शहर के खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में देर रात एक श्रमिक की साथी कर्मियों ने हमला कर हत्या कर दी। इस मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक): शहर के खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में देर रात एक श्रमिक की साथी कर्मियों ने हमला कर हत्या कर दी। हाजिरी को लेकर कर्मचारियों में विवाद हुआ था। इसके बाद युवक पर उसके साथी कर्मियों ने लोहे के सरिए और हथौड़े से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए 4 युवक भी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के गांव मडई पुरवा के गुरदीप का कहना है कि वह शाहपुर जी पोलन जी कंपनी में काम करता है, उसका भतीजा और गांव के काफी युवक भी इसी कंपनी में काम करते हैं। वहीं बिहार के भी कुछ युवक उनकी कंपनी में कुछ महीने से काम कर रहे हैं। वह सभी कंपनी के दिए हुए कमरों में रह रहे हैं, जिनमें से जयकुमार, पप्पू, किशन, मुकेश, शंकर, राजेश और अजीत के साथ बुधवार की शाम को छुट्टी के समय पंचिंग करने के दौरान भतीजे अभिषेक की कहासुनी हो गई थी। इसकी रंजिश रखते हुए आरोपी वीरवार रात उनके कमरे में आ घुसे, जिनके हाथों में लोहे के सरिए, हथोड़े और लोहे की कुंडी थी।
उन्होंने अभिषेक पर हमला कर दिया, वह बचाव में आया तो उसे भी पीटा गया। इस दौरान मुकेश ने अभिषेक की गर्दन पर वार कर घायल कर दिया। आसपास के श्रमिकों के मौके पर आने से सभी हमलावर भाग गए। वह अभिषेक को लेकर खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचा, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर 7 लोगों पर केस दर्ज किया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा है।
मामले के सभी आरोपी अरेस्ट
इस मामले पर डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि खरखौदा आईएमटी में स्थित एक कंपनी में आपसी रंजिश को लेकर अभिषेक निवासी उत्तर प्रदेश की उसके ही साथी कर्मचारियों में बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी है, इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और ये सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)