Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 01:24 PM
सोनीपत के कुंडली बॉर्डर में चले किसान आंदोलन के दौरान लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसमें सोनीपत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जर्मजीत पंजाब के तरन-तारन का रहने वाला है
सोनीपत (सन्नी मलिक): शहर के कुंडली बॉर्डर में चले किसान आंदोलन के दौरान लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसमें सोनीपत पुलिस को बड़ी सफलता लगी है। सोनीपत पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जर्मजीत पंजाब के तरन-तारन का रहने वाला है, जिसमें अपने साथियों के साथ मिलकर किसान आंदोलन में मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी।
किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़कों पर हैं। लेकिन बता दें कि तीन कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए 13 महीने तक लगातार किस दिल्ली की सीमाओं पर रहे थे। उस दौरान चोरी और लूटपाट के आरोप लगे थे, लेकिन यह सही साबित हुए हैं, तस्वीरों में दिखाई देने वाला यह शख्स पंजाब के तरन-तरान का रहने वाला जर्मजीत है। जो कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ आया था, लेकिन इसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपना शौक पूरा करने के लिए एक मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा था और जब यह वापस कल किसी काम से कुंडली बॉर्डर के पास पहुंचा तो सोनीपत पुलिस ने से गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक के साथ में आरोपी गिरफ्तारः जांच अधिकारी
मामले में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान एक मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूट हुई थी जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया था कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जर्मजीत पंजाब के तरन-तारन का रहने वाला है, जिसमें अपने साथियों के साथ मिलकर किसान आंदोलन में मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अपने शोक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को थी।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजाः जांच अधिकारी
जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा था। सोनीपत पुलिस ने आज आरोपी को जीटी रोड स्थित कुंडली बॉर्डर के पास से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य वारदात का खुलासा हो सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)