Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jan, 2025 03:18 PM
सोनीपत के लघु सचिवालय के बाहर धरना स्थल पर जिला पार्षद संजय बड़वासनी का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, संजय बड़वासनी जिला पार्षदों की मांग को लेकर अर्धनग्न और खुद को बेड़ियों से जड़के हुए नजर आए
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा में जिला पार्षद लगातार सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं आज सोनीपत के लघु सचिवालय के बाहर धरना स्थल पर जिला पार्षद संजय बड़वासनी का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, संजय बड़वासनी जिला पार्षदों की मांग को लेकर अर्धनग्न और खुद को बेड़ियों से जड़के हुए नजर आए। जिसको लेकर उन्होनें सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि जनता ने हमें चुनकर भेजा है। ताकि अपने वार्ड का विकास करवा सकें, लेकिन सरकार हमें ग्रांट नहीं दे रही है। या फिर जितनी दे रही है उसमें विकास कार्यों करवाना संभव नहीं हो पा रहा है। हमारी मांग है कि एक करोड़ रुपए सालाना ग्रांट दी जाए और विधायक और सांसद जैसे भत्ते हमारे लिए भी लागू हों।
जनता कर रही विरोध- पार्षद
पार्षद ने कहा कि हमारे वार्ड में ज्यादा गांव आते हैं जिनके विकास के लिए बजट नहीं आता। जिससे जनता का विरोध देखने को मिल रहा है। इसलिए मैंनें अर्धनग्न होकर और खुद को बेड़ियों से जड़कर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। इसको लेकर सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)