Sonipat Crime: सोनीपत में अपशब्दों को लेकर महासंग्राम, दो परिवारों में हुआ खुनी संघर्ष, गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Feb, 2025 06:11 PM

sonipat crime news fight between two families in sonipat over abusive words

सोनीपत के गांव रोहट में अपशब्दों को लेकर लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत के गांव रोहट में अपशब्दों को लेकर लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है,बताया जा रहा हैं कि गांव रोहट में वीरेंद्र और नीरज नाम के शख्स के बीच अपशब्दों को झगड़ा हुआ था और फिर नीरज ने अपने घर के सामने बैठे वीरेंद्र के परिवार पर गाड़ी चढ़ने का प्रयास किया और उसके बाद आपस में खूनी संघर्ष हुआ है। यह पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल मामले में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपशब्द कहने पर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार गांव रोहट निवासी वीरेंद्र और नीरज के बीच विवाद हुआ था। बताया जा रहा हैं कि नीरज ने वीरेंद्र के घर जाकर अपशब्द कहे और मारपीट का प्रयास किया, जिसके बाद वीरेंद्र ने इसका विरोध किया, लेकिन नीरज ने दोबारा गाली - गलौज की और अपनी गाड़ी से वीरेंद्र के परिवार के ऊपर गाड़ी चढ़ने का प्रयास किया हैं, जिसके बाद खूनी संघर्ष हुआ। वहीं, यह पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर 2 आरोपियों के गिरफ्तार किया है।

दो आरोपी को किया गिरफ्तारः थाना प्रभारी

मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि रोहट गांव में अपशब्दों को लेकर झगड़ा हुआ है। वीरेंद्र और नीरज के बीच यह झगड़ा हुआ है, नीरज ने वीरेंद्र के घर आकर अप शब्द कहें हैं और नीरज ने वीरेंद्र के परिवार पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!